ICAI CA November Exams 2020: इस तारीख को घोषित होगा फाइनल रिजल्ट, icai.org पर कर सकेंगे चेक
Institute Of Chartered Accountants Of India, ICAI CA November Exam 2020 का रिजल्ट फरवरी महीने की इस तारीख को जारी करेगा. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
ICAI CA November Exam 2020 Results: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई सीए नवंबर एग्जाम 2020 का रिजल्ट 01 फरवरी 2021 के दिन घोषित करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा दी हो, वे जारी हो जाने के बाद आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – icai.org.
इस वेबसाइट पर रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते में घोषित किए जाएंगे. इस बारे में आईसीएआई के चेयरमैन धीरज कुमार खंडेलवाल ने ट्विटर पर घोषणा की. उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, "डियर स्टूडेंट्स, सीए परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा और 1 फरवरी को सीए फाइनल के साथ इसकी शुरुआत होनी चाहिए ".
कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा. नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके कैंडिडेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा देशभर के विभिन्न सेंटर्स में 21 नवंबर 2020 से आयोजित करायी गई थी. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.org पर.
- यहां होपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो रिजल्ट.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना कोर्स सेलेक्ट करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें जैसे अपना रोल नंबर या पिन नंबर.
- क्रेडेंशियल्स डालने के बाद check results नाम के कॉलम पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही आपका आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI