ICAI CA May 2020 Exam Postponed:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई के महीने में होने वाली सीए की परीक्षा को फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया है. नोटिस के अनुसार अब परीक्षा जून या जुलाई के महीने में आयोजित की जायेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वह ताजा अपडेट्स के लिये आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. यह डिसीज़न कोविड 19 के खतरे को देखते हुए लिया गया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पिछले शेड्यूल के अनुसार आईसीएआई सीए परीक्षा 02 मई से 08 मई के बीच आयोजित होनी थी. लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खतरे की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह परीक्षा 19 जून 2020 से 04 जुलाई 2020 के बीच आयोजित होगी.


फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 27, 29 जून और 1, 3 जुलाई को अंतिम समूह II परीक्षाओं के साथ आयोजित की जानी है और पोस्ट योग्यता पाठ्यक्रम परीक्षा-INTT-AT 27, 29 जून को अंतिम समूह II परीक्षा के साथ आयोजित की जायेगी. जबकि आईटीएल और डब्ल्यूटीओ परीक्षा 4 पेपरों के साथ होनी है, इंटरमीडिएट (आईपीसी) / इंटरमीडिएट परीक्षा के समूह 1 के साथ.


नयी परीक्षा तिथियां –


नई योजना के तहत फाउंडेशन पाठ्यक्रम परीक्षा –


27 और 29 जून, 2020 और 1 और 3 जुलाई 2020.


इंटरमीडिएट (आईपीसी) पाठ्यक्रम परीक्षा ओल्ड स्कीम के तहत –


समूह 1: 20, 22, 24 और 26 जून, 2020


समूह 2: 28 और 30 जून 2020 एवं 2 और 4 जुलाई 2020


नई योजना के तहत इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम परीक्षा –


समूह 1: 19, 21, 23 और 25 जून 2020


समूह 2: 27 और 29 जून एवं 1 और 3 जुलाई 2020


अंतिम कोर्स परीक्षा - पुराने पाठ्यक्रम के तहत –


समूह 1: 19, 21, 23, और 25 जून 2020


समूह 2: 27 जून और 29 जून 2020 एवं 1 और 3 जुलाई 2020


अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा - नई योजना के तहत –


समूह 1: 19, 21, 23, और 25 जून 2020


समूह 2: 27 जून और 29 जून 2020 एवं 1 और 3 जुलाई 2020


अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून और विश्व व्यापार संगठन (आईटीएल एवं विश्व व्यापार संगठन), भाग I परीक्षा –


समूह 1: 20 और 22 जून 2020


समूह 2: 24 और 26 जून 2020


अंतर्राष्ट्रीय संबंध परीक्षण परीक्षा (आईएनटीटी एटी) –


27 और 29 जून 2020


यहां बतायी गयी सभी तारीखों के साथ और भी नियम जुड़ें हैं जो कोर्स के प्रकार से संबंधित हैं. बेहतर होगा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से विस्तार में जानकारी प्राप्त कर लें. ऐसा करने के लिये आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.icai.org.  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI