ICAI CA November Exam To Be Held On Scheduled Time: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने साफ किया है कि सीए नवंबर परीक्षा 2020 में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी. इस बाबत सोशल मीडिया पर चल रही खबरें फेक हैं और स्टूडेंट किसी प्रकार के बहकावे में न आएं. दरअसल इस फेक नोटिस में कहा गया है कि आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 को कुछ कारणों से पोस्टपोन कर दिया गया है जो पूरी तरह गलत और मिसलीडिंग है. यही नहीं आईसीएआई ने इस खबर के लिए बकायदा नोटिस भी जारी किया है जो उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – icai.org.


शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित होगी और इसमें कोई चेंज नहीं किया गया है. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.


ट्विटर पर दी जानकारी –


इस बाबत जानकारी देने के लिए आईसीएआई ने ट्विटर एकाउंट को चुना और स्टूडेंट्स को इस बाबत मैसेज दिया. अगर इस मैसेज में लिखी बात को अक्षरशः देखें तो उसमें कहा गया है कि, “21 नवंबर 2020 से शुरू होने वाले आईसीएआई परीक्षा के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को केवल परीक्षा के लिए अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और किसी भी गलत प्रचार / गलत बयान से गुमराह नहीं होना चाहिए और केवल आईसीआईसीआई की घोषणाओं पर ही विश्वास करना चाहिए.”


ट्विटर पर क्या हो रहा था सर्कुलेट –


ट्विटर पर आईसीएआईपोस्टपोनमेंट हैसटैग, जोरों से ट्रेंड हो रहा था, जिसे देखकर इस साल के कैंडिडेट्स चकरा गए. यह खबर इतनी तेजी से फैली की संस्थान को आगे आकर इसका खंडन करना पड़ा. खैर अब साफ हो गया है कि यह खबर झूठी थी जो स्टूडेंट्स को बहकाने और उनमें डर का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से फैलायी गई थी. कोई भी इस बार ध्यान न दें. संस्थान ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा जो इस प्रकार की खबरें फैला रहे हैं.


IAS Success Story: पांच प्रयासों के बाद हुए सफल और बने ऑल इंडिया टॉपर, अनुदीप ने कैसे तय किया यह सफर, जानें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI