ICAI Releases Online Resources For Students:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अपने ऑनलाइन रिर्सोसेस स्टूडेंट्स के लिये खोल दिये हैं ताकि लॉकडाउन के दौरान वे घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकें. नोटीफिकेशन के अनुसार आईसीएआई मेम्बर्स और छात्रों की सर्विसेस ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गयी हैं. ये रिर्सोसेस डिजिटाइज्ड फॉर्म में एक नये प्लेटफॉर्म पर एवेलेबल कराये गये हैं जो सेल्फ सर्विस पोर्टल (एसएसपी) पर सेल्फ सर्विस मोड में काम करता है. आईसीएआई ने यह भी कहा है कि कुछ को छोड़कर अब ज्यादातर फॉर्म भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिये गये हैं और जो फॉर्म बचे हैं वो भी जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
वेबकास्ट और वेबिनार कराये जायेंगे उपलब्ध –
आईसीएआई के द्वारा जो ऑनलाइन रिर्सोसेस एवेलेबल कराये जायेंगे उनमें शामिल हैं वेबकास्ट और वेबिनार्स. इन्हें हफ्ते के विभिन्न दिनों में स्टूडेंट्स तक पहुंचाया जायेगा. इसके अंतर्गत ऑटो सेक्टरः एडेप्टिव रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क इन टाइम्स ऑफ अनसरटेंटिटी, आईबीसी प्रीसीडिंग्स आदि विषय कवर किये जायेंगे.
ये भी प्रोवाइड कराया जायेगा –
यही नहीं आईसीएआई ने ऑन डिमांड सीपीई भी बनाये हैं ताकि ऑनलाइन स्टडीज़ के दौरान स्टूडेंट्स को जो समस्यायें आ रही हों, तो वे इन सीपीईज़ की मदद से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अंतर्गत टॉपिक्स जैसे इम्पैक्ट ऑफ कोरोना वायरस ऑन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग एंड द ऑडिटर्स कांसीडिरेशन, इंगेजमेंट एंड क्वालिटी स्टैंड्डर्स आदि आते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिये ऑडियो बुक्स भी उपलब्ध करायी जायेंगी. ये ऑडियो बुक्स ऑडिटिंग प्रोनाउंसमेंट्स, गाइडेंस नोट ऑन ऑडिट ऑफ बैंक्स 2020 एडिशन आदि विषयों पर होंगी. इन सब के अलावा बैंक ब्रांच ऑडिट जैसे विषयों पर वीडियो लेक्चर्स भी एवेलेबेल कराये जायेंगे. कुल मिलाकर आईसीएआई इस क्षेत्र के स्टूडेंट्स को ठीक-ठाक स्टडी मैटीरियल प्रदान कर रहा है, जिसकी मदद से वे लॉकडाउन के इस समय का भरपूर उपयोग करके परीक्षा की तैयारी के लिये ताजा और अपडेटेड मैटीरियल पा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI