ICAI एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए 07 जून से खोलेगा करेक्शन विंडो
The Institute Of Chartered Accountants Of India, सीए 2020 परीक्षा का एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए एक बार फिर से करेक्शन विंडो खोलेगा, 09 जून के पहले कर दें बदलाव...
ICAI To Open Correction Window For CA 2020: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कोरोना और उसकी वजह से उपजे हालतों को देखते हुए एक बार फिर से करेक्शन विंडो खोलने का फैसला किया है. आईसीएआई यह करेक्शन विंडो केवल एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए खोल रहा है, इसके अलावा आवेदन में दूसरा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. इस बात का खास ख्याल रखें. आधिकारिक नोटिस में यह बात साफ लिखी है कि कैंडिडेट्स को पहले भी आवेदन में सुधार करने के कई मौके दिये गए हैं, जहां वे मीडियम से लेकर अन्य कोई भी कॉलम अपनी जरूरत के मुताबिक बदल सकते थे लेकिन इस बार यह करेक्शन विंडो खासतौर पर सेंटर चेंज करने के लिये लिए खोली जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा भी कोरोना की वजह से दी जा रही है क्योंकि दिन पर दिन हालात और खराब हो रहे हैं और नंबर ऑफ केसेस बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर कैंडिडेट को ट्रैवल करने में कोई समस्या हो तो वह एग्जाम सेंटर चेंज करने के विषय में दोबारा सोच सकता है. आईसीएआई यह मौका दोबारा दे रहा है.
इन तारीखों में करें बदलाव –
ऑफीशियल वेबसाइट पर मिली खबर के अनुसार एग्जाम सेंटर में चेंज की रिक्वेस्ट के लिये आवेदन 07 जून से प्रारंभ होंगे और 09 जून 2020 तक स्वीकार किये जायेंगे. अगर कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हों तो इस तारीख तक आवेदन कर दें. इसके बाद कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जायेगी. ऐसा करने के लिये आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – www.icai.org. आईसीएआई सीए परीक्षा 2020 इस साल 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आयोजित होनी है. एग्जाम के बदले हुये शेड्यूल को चेक करने से लेकर किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये कैंडिडेट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यह परीक्षा मई में आयोजित होनी थी जो कोरोना और लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दी गयी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI