चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (CA) परीक्षा 2021 अब विभिन्न कोर्सेज के लिए दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी. CA दिसंबर परीक्षा 2021 को लेकर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने कहा है कि वह दिसंबर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से खोलेगा. जो उम्मीदवार अभी भी आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट icai.org पर जाकर 11 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं.


ICAI CA परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू होगी


ICAI CA परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर 2021 तक चलेगी. ICAI द्वारा एडमिट कार्ड समय पर जारी किया जाएगा और इसका नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा.दिसंबर राउंड के लिए CA परीक्षा 2021 फाइनल, इंटरमीडिएट, इंटरमीडिएट (आईपीसी), फाउंडेशन और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स के लिए आयोजित की जाएगी.  इन पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (जैसा कि आधिकारिक नोटिस में मेंशन किया गया है) में इंश्योरेंस और रिस्क मैनेजमेंट (IR) टेक्निकल एग्जाम, अंतर्राष्ट्रीय टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) और इंटरनेशनल ट्रेड लॉ और वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (ITL और WTO) भी शामिल हैं.


उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन केवल दो दिनों के लिए खुले रहेंगे और उन्हें विलंब शुल्क भी देना होगा.


CA परीक्षा 2021- दिसंबर एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण तारीखें



  • दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू होने की तारीख - 11 अक्टूबर 2021

  • रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख - 12 अक्टूबर 2021 को रात 11:59 बजे

  • सीए दिसंबर परीक्षा 2021 की तारीख - 5 से 20 दिसंबर 2021


दिसंबर साइकिल के लिए CA परीक्षा 2021 को 5 से 20 दिसंबर  2021 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय  600 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा.  आधिकारिक नोटिस में मेंशन किया गया है कि "मौजूदा कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्रों की भलाई और उनकी कठिनाई को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है."


ये भी पढ़ें


UP TET 2021: यूपी TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई


IIM Admission Without CAT: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) क्वालीफाई किए बिना कैसे करें IIMs में स्टडी, जानें यहां




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI