ICAR AIEEA Answer Key 2022: आईसीएआर एआईईईए पीजी उत्तर कुंजी 2022 जारी, 08 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्ति
ICAR AIEEA PG Answer Key 2022: आईसीएआर ने एआईईईए पीजी 2022 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जारी कर दी है.
ICAR Answer Key 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (ICAR AIEEA) 2022 के लिए उत्तर कुंजी जारी की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाकर आईसीएआर एआईईईए पीजी उत्तर कुंजी 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि ये अभी फाइनल आंसर की नहीं है. इस आंसर की पर कल यानी 8 अक्टूबर तक ऑब्जेक्शन किया जा सकता है. सभी आपत्तियों के समाधान के बाद आईसीएआर फाइनल आंसर की जारी करेगा.
08 अक्टूबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
एआईईईए पीजी 2022 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार इस आंसरकी से खुश नहीं है तो वो 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से ICAR AIEEA PG Answer Key पर आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 08 अक्टूबर है.
आईसीएआर एआईईईए पीजी उत्तर कुंजी 2022 - महत्वपूर्ण तारीखें
- आंसर की पर ऑब्जेक्शन - अक्टूबर 08
- ऑब्जेक्शन शुल्क पेमेंट करने की अंतिम तारीख - 08 अक्टूबर (रात 11.50 बजे तक)
आईसीएआर एआईईईए पीजी उत्तर कुंजी 2022 कैसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, 'एआईईईए – पीजी 2022 की उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें
- लॉग-इन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि आदि भरें
- आपकी आईसीएआर एआईईईए पीजी उत्तर कुंजी 2022 स्क्रीन पर दिखेगी.
- इसे डाउनलोड करें
- इसका एक प्रिंटआउट लें
फाइनल आंसरकी के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा. किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प लाइन नंबर 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को icar@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम
CTET 2022: जल्द शुरू हो सकती है CTET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI