ICAR AIEEA Exam 2021 Admit Card : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ICAR AIEEA PG परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.ICAR AIEEA PG परीक्षा 17 सितंबर 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
ICAR AIEEA एक ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन है
ICAR AIEEA (PG) एक ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन है. इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री प्रोग्राम में 25% सीटों पर एमडिशन (IARI, IVRI, NDRI, CIFE, RLBCAU झांसी और डॉ. आरपीसीएयू, पूसा में 100% सीटें) मिलता है. साथ ही ये परीक्षा कृषि और संबद्ध विज्ञान में ICAR-PG स्कॉलरशिप/नेशनल टैलेंट अवार्ड (पीजीएस) के लिए होती है.
ICAR AIEEA (PG) एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें:
- एनटीए ICAR की आधिकारिक साइट icar.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध " ICAR एडमिट कार्ड (AIEEA -पीजी-2021)" लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों ध्यान रखें कि एनटीए डाक द्वारा किसी को भी एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से संबंधित कोई परेशानी होने पर उम्मीदवार NTA हेल्पलाइन नंबर-011-4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या मेल आईडी icar@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।.
AIEEA पीजी परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और यह एमसीक्यू आधारित होगी. AICE परीक्षा भी दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी और पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 120 होगी।
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI