IARI Assistant Admit Card 2022 Released: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) द्वारा असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रिलिमनरी परीक्षा ​(Prelims Exam) ​के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा असिस्टेंट (Assistant) के कुल 462 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई से 25 जून 2022 तक आवेदन मांगे गए थे. प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 30 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे.


कब होगी परीक्षा
इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन प​​रीक्षा का आयोजन 29 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट iari.res.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment Cell’ के नीचे दिए गए ‘Notice Board’ पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द जारी करेगा रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड


​​​​MHT CET Admit Card 2022: आज किसी भी समय जारी हो सकता है महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर​ सकेंगे​ डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI