ICAR JRF Recruitment 2020: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली ने जूनियर रिसर्च फेलो और फील्ड सहायक के पदों पर भर्ती के लिए 05 रिक्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां पूर्णत: संविदात्मक आधार पर भरी जायेंगी. ये नियुक्तियां विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए विभिन्न डिविजनों में की जाएंगी. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  23  जनवरी 2020 को आयोजित होनेवाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं


रिक्तियों की कुल संख्या – 05 पद


पदों का विवरण




  • जूनियर रिसर्च फेलो – 03 पद

  • फील्ड सहायक – 02 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  1. जूनियर रिसर्च फेलो के लिए - बेसिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन प्रोफेशनल कोर्स और- जेनेटिक्स / प्लांट ब्रीडिंग / जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग / बायोटेक्नोलॉजी / बायोइनफॉरमैटिक्स / बॉटनी / लाइफ साइंस एंड एलाइड सब्जेक्ट्स

  2. फील्ड सहायक के लिए – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो.


आयु सीमा: साक्षात्कार की तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. एसआरएफ / जेआरएफ के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष (एससी / एसटी और महिलाओं के लिए पांच वर्ष की आयु में छूट और ओबीसी के लिए तीन वर्ष) होनी चाहिए.  


वेतनमान :


जूनियर रिसर्च फेलो  के लिए - I और II वर्ष के लिए प्रति माह 31,000 + 24% एचआरए और III वर्ष के लिए 35,000 + 24% एचआरए


फील्ड सहायक के लिए - 16,962/- प्रतिमाह


परीक्षा शुल्क : कोई शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू और दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें?


पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारति फ़ॉर्मेट में अपने आवेदन भरकर वॉक-इन-इंटरव्यू के समय लायें. इसके साथ समस्त शैक्षिक अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों और आवश्यक दस्तावेजों की मूल कापी के साथ 23 जनवरी 2020 को निम्नलिखित पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो.


इंटरव्यू का स्थान: डिविजन ऑफ जेनेटिक्स, आईसीएआर - भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली - 110012


वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख: 23 जनवरी 2020


रिपोर्टिंग टाइम : 23 जनवरी 2020 को सुबह 9:30 – 10.00 बजे तक


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI