नई दिल्ली: आईसीएआर नेट दिसंबर 2019 एग्जाम का एडमिट कार्ड आ गया है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के लिये बता दें कि 26 दिसंबर को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. वेबसाइट का एड्रेस है - asrb.org.in.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.
आईसीएआर नेट दिसंबर 2019 का एग्जाम 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच देश भर के 400 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर होगा.
बदलनी पड़ी पेपर की तिथि -
आईसीएआर नेट 2019 का पेपर पहले 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के मध्य होने वाला था. लेकिन देशभर में सीएए यानी कि सिटीजनशिप अमेंडमेंड एक्ट के विरोध के चलते एग्जाम टाल दिया गया था. इसलिए अब एग्जाम 6 जनवरी से 10 जनवरी 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा. देश के कुल 31 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. श्रीनगर में आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जिन आवेदकों ने अपना पहला प्रेफरेंस श्रीनगर भरा था उन्हे दूसरे प्रेफरेंस में केन्द्र आवंटित किया जाएगा. उन्हें वहां जाकर पेपर देना होगा.
परीक्षा प्रारूप -
आईसीएआर नेट 2019 एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 2 घंटे की होगी. आईसीएआर नेट 2019 एग्जाम में पास होने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 75 प्रतिशत अंक लाने होंगे. जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 65 प्रतिशत अंक पाना जरूरी है.
कैसे करें डाउनलोड -
आईसीएआर नेट 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं. वेबसाइट पर जाकर Admission Certificate for ICAR-NET-2019 Examination नामक लिंक पर क्लिक करें.
अपना पर्सनल डिटेल और पूछी गयी सभी जरूरी जानकारियां ठीक से डालें और एंटर करने के बाद अंततः इसे सबमिट कर दें. आईसीएआर नेट 2019 एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें. यह भविष्य में काम आ सकती है. कहने की आवश्यकता नहीं कि एग्जाम देने के लिए एडमिट कार्ड कितना जरूरी है. इसलिए वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से पहले इसे डाउनलोड करके रख लें ताकि अंत समय की हड़बड़ी से बच सकें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI