ICAR रैंक लिस्ट 2020 रिलीज, icar.nta.nic.in पर करें चेक
National Testing Agency ने ICAR रैंक लिस्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक.
ICAR 2020 Rank List Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की रैंक लिस्ट 2020 जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो आईसीएआर परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – icar.nta.nic.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें आईसीएआर एआईईईए रिजल्ट 2020, 02 नवंबर को घोषित हुआ था. यही नहीं यूजी और पीजी दोनों प्रोग्राम्स की आंसर कीज भी 01 नवंबर को जारी कर दी गई थी. अब आईसीएआर एआईईएए 2020 काउंसलिंग शेड्यूल भी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटीफाई कर दिया गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट से काउंसलिंग का शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा – icarexam.net. काउंसलिंग की प्रक्रिया आज शाम से आंरभ हो गई है, जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
काउंसलिंग लेटर और रैंक कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 06 नवंबर 2020
रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख – 07 नवंबर 2020
रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख – 11 नवंबर 2020
सीट एलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वैरीफीकेशन आरंभ होने की तारीख – 17 नवंबर 2020
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वैरीफीकेशन कराने की अंतिम तारीख – 20 नवंबर 2020
री-सबमिशन करने की अंतिम तारीख – 23 नवंबर 2020
सीट एलॉटमेंट का सेकेंड राउंड का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 30 नवंबर 2020
सीट एलॉटमेंट के तीसरे राउंड का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 12 दिसंबर 2020
ऐसे डाउनलोड करें रैंक कार्ड –
- रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी icar.nta.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो Rank card 2020.
- इस पर क्लिक करते ही जो लिंक दिखे उसके अंदर जाएं और अपने डिटेल्स डालें.
- इतना करते ही रैंक कार्ड या स्कोर कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI