ICAR UG Admission Through CUET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ किया है कि इस साल आईसीएआर के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए अलग से ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं होगा. बल्कि यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी के स्कोर को परखा जाएगा. यानी बाकी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की तरह ही एग्रीकल्चर के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में भी कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सीयूईटी यूजी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर ही किया जाएगा. ये व्यवस्था एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए की गई है. इस संबंध में एनटीए ने नोटिस जारी किया है.


इस वेबसाइट से चेक करें नोटिस


इस विषय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिस को देखने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता ये है – nta.ac.in. अभी तक एनटीए ही आईसीएआर का एंट्रेंस एग्जाम एआईईईए (यूजी) आयोजित करता था.


इस टेस्ट के माध्यम से इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता है. लेकिन इस साल ये परीक्षा आयोजित नहीं होगी और सीयूईटी यूजी स्कोर ही एग्रीकल्चर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए मान्य होगा.


यहां से लें जानकारी


उम्मीदवारों को डिटेल पता करने के लिए आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट icar.org.in पर जाना होगा. यहां से वे इंफॉर्मेशन बुलेटिन या प्रॉस्पेक्ट्स पा सकते हैं. इसकी मदद से उन्हें परीक्षा के लिए योग्यता, एग्जाम पास करने के लिए जरूरी मार्क्स, रिलैक्सेशन, सब्जेक्ट्स का कांबिनेशन, रिजर्वेशन, एडमिशन प्रोसीजर वगैरह के बारे में डिटेल में पता चलेगा.


चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन


सीयूईटी यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी चल रही है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मार्च 2023 है. इस तारीख पर रात को नौ बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. ये भी जान लें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा.


इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग पास युवाओं को ये कंपनी दे रही है नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI