इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने असिस्टेंट कमांडेंट 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ICG का लक्ष्य कुल 50 खाली पदों पर भर्ती करना है. जिनमें जनरल ड्यूटी के 40 पद और टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) अधिकारियों के 10 पद शामिल हैं. ये वैकेंसी केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही हैं.
ICG AC 2021एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं
इसके बाद यहां डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर या ईमेल आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन में Key करें.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर भी रख लें.
सेलेक्शन प्रोसेस
पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे. उम्मीदवारों को प्रीलिमनरी सेलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट / कॉग्निटिव एप्टीट्यूड टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट (पीपी एंड डीटी) शामिल होंगे. प्रीलिमनरी सेलेक्शन क्वालिफाफाई करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा, जो अगस्त के अंत/सितंबर की शुरुआत से नवंबर 2021 की शुरुआत तक टेंटेटिव रूप से आयोजित किया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) शामिल होंगे.
FSB में प्राप्त अंकों के आधार पर और वैकेंसी की उपलब्धता के आधार पर मेडिकल रूप से फिट उम्मीदवारों के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों को डाइक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI