ICG DG Salary: कितनी होती है इंडियन कोस्ट गार्ड के DG की सैलरी, मिलती हैं ये ढेर सारी सुविधाएं
Indian Coast Guard DG Salary: इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल को शानदार वेतन के साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं. आइए जानते हैं.
![ICG DG Salary: कितनी होती है इंडियन कोस्ट गार्ड के DG की सैलरी, मिलती हैं ये ढेर सारी सुविधाएं ICG DG Rakesh Pal Indian Coast Guard DG Salary and Facility know in hindi ICG DG Salary: कितनी होती है इंडियन कोस्ट गार्ड के DG की सैलरी, मिलती हैं ये ढेर सारी सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/bbd9e0bd35da14984a611916d705e09e1714995997194426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Coast Guard DG Salary: इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक राकेश पाल का निधन रविवार को हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जान दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है. राकेश पाल इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल 25वें महानिदेशक थे. लेकिन क्या आप जानते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं.
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं. वे जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए. जुलाई 2023 में उन्हें भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया. इससे पूर्व उन्होंने तटरक्षक बल के विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया. इनमें गांधीनगर में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), उप महानिदेशक (नीति और योजना) तथा नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक के पद शामिल हैं.
डीजी राकेश पाल ने आईसीजी जहाजों की विभिन्न श्रेणियों की कमान संभाली, जिनमें आईसीजीएस समर्थ, विजित, सुचेता कृपलानी, अहिल्याबाई और सी-03 शामिल हैं. गुजरात में ओखा और वडिनार जैसे तटरक्षक ठिकानों की भी कमान संभाली थी. इंडियन कोस्ट गार्ड का काम देश की समुद्री सीमाओं की निगरानी और रक्षा करना है. कोस्ट गॉर्ड तस्करी, अवैध मछली पकड़ने, और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए समुद्री सीमा की निगरानी करता है.
हर साल कोस्ट गार्ड में बड़ी संख्या में भर्ती भी होती है. जिनके लिए दसवीं पास भी अप्लाई करते हैं. वहीं, कोस्ट गार्ड में सबसे बड़ी पोस्ट की बात करें तो वह डायरेक्टर जनरल की होती है. महानिदेशक एक 3 स्टार रैंक के अफसर होते हैं. बात की जाए तो डीजी का पद भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल, थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल और एयरफोर्स के एयर मार्शल रैंक के बराबर होता है.
डीजी को कितनी मिलती है सैलरी
इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल के वेतन की बात की जाए तो उनकी बेसिक सैलरी 2 लाख 5 हजार रुपये महीने होती है. इसके अलावा उन्हें कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं. जिनमें सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी, सिक्योरिटी, मेडिकल सुविधा समेत कई सुविधाएं शामिल हैं.
इंडियन कोस्ट गार्ड में रैंक
- महानिदेशक
- महानिरीक्षक
- उप महानिरीक्षक
- उप महानिरीक्षक
- कमांडेंट
- सहायक कमांडेंट
यह भी पढ़ें- कहानी यूट्यूब की सबसे मशहूर शिक्षकों में से एक हिमांशी सिंह, आज महीने के लाखों कमा रहीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)