ICMAI CMA Exam: आईसीएमएआई ने जारी की सीएमए परीक्षा की डेट, जानिए कब होंगे आपके एग्जाम
ICMAI ने CMA जून 2025 परीक्षा की डेट्स जारी कीं. फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 11 से 18 जून 2025 तक आयोजित होंगी. पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

भारत के कोस्ट अकाउंटेंट्स इंस्टिट्यूट (ICMAI) ने जून 2025 में होने वाली सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार CMA की इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 11 जून से 18 जून तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, CMA फाउंडेशन परीक्षा 14 जून को होगी.
CMA फाउंडेशन की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. यह परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें 50 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे, जिनकी कुल अंक 100 होंगे. परीक्षा का परिणाम 8 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2025 है. इसके बाद, उम्मीदवारों को 500 रुपये का लेट फीस भरकर 11 से 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. CMA फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल है, लेकिन लेट फीस के साथ यह 22 अप्रैल तक भरा जा सकेगा.
CMA फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क भारतीय उम्मीदवारों के लिए 1,500 रुपये है. वहीं, फाइनल परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,800 रुपये और इंटर परीक्षा (ग्रुप 1) के लिए 1,500 रुपये है. सभी परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
CMA जून 2025 परीक्षा का समय सारणी
यहां CMA जून 2025 के इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की तारीखें और विषय दिए गए हैं:
- 11 जून:
- फाइनल: कॉर्पोरेट और इकॉनॉमिक लॉज (P-13)
- इंटर: बिजनेस लॉज और एथिक्स (P-05)
- 12 जून:
- फाइनल: कॉस्ट और मैनेजमेंट ऑडिट (P-17)
- इंटर: ऑपरेशंस मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (P-09)
- 13 जून:
- फाइनल: स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (P-14)
- इंटर: फाइनेंशियल अकाउंटिंग (P-06)
- 14 जून:
- फाइनल: कॉर्पोरेट फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (P-18)
- इंटर: कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और ऑडिटिंग (P-10)
- 15 जून:
- फाइनल: डायरेक्ट टैक्स लॉज़ और इंटरनेशनल टैक्सेशन (P-15)
- इंटर: डायरेक्ट और इंडायरेक्ट टैक्सेशन (P-07)
- 16 जून:
- फाइनल: इंडायरेक्ट टैक्स लॉज़ और प्रैक्टिस (P-19)
- इंटर: फाइनेंशियल मैनेजमेंट और बिजनेस डेटा एनालिटिक्स (P-11)
- 17 जून:
- फाइनल: स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट (P-16)
- इंटर: कॉस्ट अकाउंटिंग (P-08)
- 18 जून:
- फाइनल: इलेक्टिव (P-20A: स्ट्रैटेजिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंट और बिजनेस वैल्यूएशन, P-20B: रिस्क मैनेजमेंट इन बैंकिंग और इंश्योरेंस, P-20C: एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप)
- इंटर: मैनेजमेंट अकाउंटिंग
यह परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन होगी और उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: Success Story: सूनामी में बह गया था घर, फिर भी नहीं मानी दो बहनों ने हार, आज दोनों हैं IAS और IPS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

