ICMAI: द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (CMA) 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड ICMAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://icmai.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएमएआई सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटिंग की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 8 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित कराएगा. इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी आपको एडमिट कार्ड में मिल जाएगी. 


इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था उन्हें सबसे पहले आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://icmai.in पर जाना होगा. 


2. यहां आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक करना होगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.  


3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. 


परीक्षा केंद्र पर यह दस्तावेज साथ ले जाएं
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.


यह भी पढ़ेंः RSMSSB VDO Exam 2021 Date : राजस्थान भर्ती परीक्षा का शेडयूल जारी, चार चरणों में होगी राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा


North Central Railway, Recruitment 2021:उत्तर मध्य रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI