ICMAI CMA June 2020 Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग जून 2020 परीक्षा को कोविड – 19 के कारण फिलहाल टाल दिया गया है. पुराने शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 11 से 18 जून 2020 के मध्य आयोजित होनी थी, जो अब नहीं होगी. अब आईसीएमएआई सीएमए जून माह की परीक्षा 20 जुलाई से शुरू होगी.


बदला हुआ शेड्यूल विस्तृत रूप में जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा. आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर यह नोटिस दिया हुआ है. अगर नोटिस में लिखी सूचना को शब्दशः बताया जाये तो वह कुछ इस प्रकार है - "इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) और उसके बाद देश में लॉकडाउन की स्थिति के कारण जून, 2020 के लिए परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है,  फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षाएं जो 11 से - 18 जून, 2020 के मध्य आयोजित होनी थीं, अब 20 जुलाई, 2020 से शुरू होंगी”.


आवेदन तिथि भी हो चुकी है एक्सटेंड –


यहां यह बताना भी आवश्यक है कि आईसीएमएआई पहले सीएमए परीक्षा के लिये आवेदन करने की तिथि भी आगे बढ़ा चुका है. उस समय परीक्षा तिथियां नहीं बदली गयी थी लेकिन हालात न सुधरने से ऐसा करना पड़ा. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंट प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया (ICMAI) के रूप में भी जाना जाता है, देश में कॉस्ट एकाउंटेंट और चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में कार्य करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिये हर साल परीक्षा आयोजित करता है.


जून परीक्षा के लिये ट्रेनिंग प्रोग्राम भी नहीं जरूरी –


आईसीएमएआई ने वर्तमान माहौल को देखते हुये यह छूट भी दी है कि जून 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने के पहले बहुत सी ट्रेनिंग्स जैसे कंप्यूटर ट्रेनिंग, सीएसएस, आईओटीपी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग आदि भी खत्म करना अनिवार्य नहीं होगा. बिना इनके पूरा हुये भी कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं पर याद रहे कि यह छूट केवल जून 2020 महीने के लिये है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं जिसका पता है www.icmai.in.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI