ICMAI December 2019 Result To Be Declared Today: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जिसे आईसीएमएआई या आईसीएआई के नाम से भी जानते हैं का दिसंबर 2019 का परिणाम आज यानी 21 फरवरी 2020 को शाम तक घोषित हो जायेगा. अभी तक मिली सूचना के अनुसार परिणाम इन दोनों वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट्स का पता है www.examicmai.in अथवा www.examicmai.org. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी हो, वे ऊपर बतायी वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठे थे. जाहिर है ऐसे में परिणाम देखने वालो की संख्या भी अधिक होगी. ऐसी कंडीशन में बहुत बार ऐसा होता है कि संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट सही काम नहीं करती या धीमा चलती है. पिछली बार भी आईसीएमएआई का परिणाम आने पर वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था. कुछ देर बाद जब ट्रैफिक कम हुआ था, उसके बाद कैंडिडेट अपना परिणाम देख पाये थे. अगर ऐसा हो तो संयम रखें और कुछ देर बाद पुनः कोशिश करें.


ऐसे करें परिणाम डाउनलोड –


आईसीएमएआई दिसंबर 2019 का परिणाम देखने के लिये उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे www.examicmai.in या www.examicmai.org साइट पर जाएं. वहां होमपेज पर, 'ICMAI दिसंबर परिणाम 2019' नाम का लिंक दिखायी देगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा. इस पेज पर जो भी आवश्यक जानकारियां आपसे मांगी जा रही हों, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि वह सब सही-सही सावधानी से डाल दें. इतना करने के बाद सबमिट बटन दबा दें.


यह प्रकिया पूरी होते ही आपका आईसीएमएआई दिसंबर 2019 परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


यह भी पढ़ें-


जामिया मिलिया की वीसी ने लॉन्च किया वर्ष 2020-21 के लिये एडमिशन वेब पोर्टल




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI