ICMAI CMA 2020 Datesheet Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए इंटरमीडिएट और सीएमए फाइनल एग्जाम 2020 की डेटशीट रिलीज कर दी है. आईसीएमएआई, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2020 के मध्य आयोजित करेगा. इस साल आईसीएमएआई ने सीएमए इंटरमीडिएट और सीएमए फाइनल एग्जाम्स साथ में कराने का फैसला लिया है और दोनों परीक्षाएं एक साथ दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी.


अगर परीक्षा शिफ्ट की बात करें तो आईसीएमएआई इंटरमीडिएट परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10 से 1 के बीच आयोजित होगी और फाइनल परीक्षा इवनिंग शिफ्ट में दोपहर 2 से 5 के बीच आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स जब आधिकारिक वेबसाइट पर इन परीक्षाओं की डेटशीट देखने जाएंगे तो उन्हें वहां आईसीएमएआई परीक्षा का सिलेबस और एप्लीकेशन कैसे भरना है इस बारे में भी विस्तार से जानने को मिलेगा.


परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस –


आईसीएमएआई परीक्षा की गाइडलाइंस में यह बात कही गई है कि वे कैंडिडेट्स जो भारत के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने का सेलेक्शन करते हैं, उन्हें अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन भरना है साथ ही फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी है. ठीक इसी प्रकार वे स्टूडेंट्स जो ओवरसीज़ के सेंटर चुनते हैं, उन्हें अपने आवेदन ऑफलाइन भेजने होंगे साथ में बताए गए एमाउंट का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना होगा. यहां यह भी जान लें कि वे कैंडिडेट्स जो पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं उन्हें न तो फिर से अप्लाई करना है न ही फीस भरनी है. बाकी कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 तक खुली रहेगी. इस साल इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं को मर्ज कर दिया गया है.


अगर आईसीएमएआई परीक्षा के एडमिट कार्ड्स की बात करें तो एडमिट कार्ड रिलीज के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है. उम्मीद है जल्द ही वेबसाइट पर इस बारे में सूचना दी जाएगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है icmai.in.


IBPS RRB प्री परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI