हालांकि अब सीबीएसई और आईसीएसई दोनों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित कर दिया है. दोनों बोर्डों द्वारा 31 मार्च के बाद परीक्षाओं की नई तिथियाँ घोषित की जायेंगी.
बता दें कि इससे पहले स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया था. अब परीक्षाओं के साथ- साथ कापियों के मूल्यांकन का काम भी स्थगित कर देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
विदित हो कि कोरोना वायरस के चलते आईआईटी और इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई मुख्य परीक्षा (संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020) भी स्थगित कर दी गई. इसके स्थगन की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दी. जेईई मेन की परीक्षा 5 से 11 अप्रैल के बीच होनी थी. बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में कोरोना वायरस मरीज के बढ़कर 151 हो गई है, जिनमें 25 विदेशी भी शामिल हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुँच चुकी है. इसे मरने वालों की संख्या करीब 8,010 हो गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI