ICSE, ICE के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, बोर्ड ने जारी की परीक्षाओं की डेटशीट- यहां से डाउनलोड करें पूरा शेड्यूल
ICSE-ICE Board Exam: बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये नतीजे जारी कर दिए हैं, छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपने एग्जाम का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE के बाद अब ICSE और ICE के छात्रों का भी इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ने तमाम छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से अपना पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ICSE की कक्षा 10वीं और आईएससी (कक्षा 12) के लिए ये एग्जाम शेड्यूल जारी हुआ है.
नोट कर लें ये तारीखें
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) की वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगीं और 27 मार्च तक आयोजित होंगीं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगीं.
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल -
अपना टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज पर 10वीं और 12वीं की डेटशीट के विकल्प होंगे
- आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं, क्लिक करने के बाद डेटशीट स्क्रीन पर दिखेगी
- इसके बाद आप वहां दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं
बोर्ड ने दी ये जानकारी
बोर्ड की तरफ से जारी हुई नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि परीक्षाओं के बाद नतीजे कब तक सामने आएंगे. इसमें बताया गया है कि आईसीएसई और आईएससी दोनों के परिणाम मई 2025 में घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा बोर्ड की तरप से परीक्षा को लेकर तमाम निर्देश, छात्रों के लिए जरूरी निर्देश, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग, उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच और अन्य जानकारी भी साझा की है. ये तमाम जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अच्छी तरह से पढ़ लें.
पिछली बार के मुकाबले जल्दी जारी हुई डेटशीट
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार ICSE और ICE के छात्रों की परीक्षाओं का टाइम टेबल जल्दी रिलीज कर दिया गया है. पिछले साल बोर्ड ने 6 दिसंबर को डेटशीट जारी की थी. हालांकि परीक्षा के महीनों में बदलाव नहीं किया गया है. पिछली बार की ही तरह इस बार भी फरवरी से लेकर अप्रैल तक के महीने में बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI