ICSE और ISC बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट कल होगा डिक्लेयर, पढ़ें पूरी खबर
आईसीएसई और आईएससी बोर्ड कल दोपहर में तीन बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक.
![ICSE और ISC बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट कल होगा डिक्लेयर, पढ़ें पूरी खबर ICSE, ISC Board To Declare Class 10th & 12th Result 2020 Tomorrow At 3 PM Check Online ICSE और ISC बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट कल होगा डिक्लेयर, पढ़ें पूरी खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/09194925/ICSE_BOARD_1-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICSE, ISC Class 10th & 12th Result 2020 To Be Declared Today: काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कल यानी 10 जुलाई को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. यह रिजल्ट कल दोपहर में तीन बजे डिक्लेयर किया जाएगा जिसे केवल ऑनलाइन ही देखा जा सकता है. स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – cisce.org और results.cisce.org.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
आईसीएसई/आईएससी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले सीआईएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
जो भी आपका कोर्स हो उसे सेलेक्ट करें जैसे आईसीएसई या आईएससी.
इसके बाद यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा डालें.
इतना डालने के बाद शो रिजल्ट नाम के कॉलम पर क्लिक कर दें.
इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपको अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
आप चाहें तो डाउनलोड करने के बाद रिजल्ट प्रिंट भी कर सकते हैं.
नहीं हो पायी हैं पेंडिंग परीक्षाएं –
इस साल कोविड की वजह से आईसीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी थीं. पहले कई बार परीक्षा तिथियों को टाला गया लेकिन स्थिति बिगड़ती ही चली गयी और दसवीं एवं बारहवीं दोनों क्लासेस की पेंडिंग परीक्षा आयोजित नहीं हुई. स्टूडेंट्स को पिछली परीक्षाओं, इंटर्नल एसेसमेंट आदि के आधार पर अंक दिए गए हैं, जिसके आधार पर कल रिजल्ट निकलेगा. हालांकि बोर्ड ने दोनों क्लास के स्टूडेंट्स को यह सुविधा दी है कि जो स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट न हों वे आगे होने वाली परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं. दरअसल आईसीएसई ने भी सीबीएसई का परीक्षा न कराने का फैसला आने के बाद परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी. हालांकि आईसीएसई बोर्ड ने यह कहा था कि जब स्थितियां सामान्य होंगी उस समय दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट न हों वे दोबारा परीक्षा देकर अपना स्कोर सुधार सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)