ICSE ISC कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स cisce.org पर करें अप्लाई
CISCE ने 10वीं क्लास ICSE और ISC 12वीं कक्षा कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स cisce.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
CISCE Compartment/Improvement Exam 2020: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन {CISCE} ने ICSE {10वीं कक्षा} और ISC {12वीं क्लास} कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 22 सितंबर है.
सीआईएससीई ने रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी देने के लिए नोटिस को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके साथ ही जो स्टूडेंट्स इम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ऐसे स्टूडेंट्स जो आंतरिक मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं वे स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें 22 सितंबर 2020 तक अपने आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कराना होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कंपार्टमेंटल या इम्प्रूवमेंट परीक्षा (CISCE Compartment/Improvement Exam 2020) में प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा. इसके बाद CISCE द्वारा कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
आपको याद दिलादें कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर देनी पड़ी थी. इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया गया था. अर्थात शैक्षिक सत्र 2019-2020 में ICSE और ISC के परिणाम को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया था.
आपको बता दें कि इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में 2,06,525 स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 1,377 स्टूडेंट्स असफल रहे. वहीँ कक्षा 12वीं ISC की परीक्षा में 85,611 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 2,798 विद्यार्थी असफल रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI