ICSE, ISC Pre Board Exam 2021 Dates: 10 जनवरी से हो सकती है ICSE और ISC की प्री बोर्ड परीक्षाएं, जानें डिटेल्स
ICSE and ISC Pre Board Exam 2021: आईसीएसई और आईएससी की प्री बोर्ड परीक्षाएं 10 जनवरी 2021 से करवाने तैयारी की तैयारी चल रही है.
ICSE and ISC Pre Board Exam 2021: लखनऊ में आईसीएसई {ICSE} और आईएससी {ISC} की फाइनल परीक्षाओं से पहले स्कूलों में दो प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी. पहली प्री बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी 2021 से और दूसरी फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में कराने की तैयारी है. वहीँ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं को अप्रैल में कराने की तैयारियां कर रहा है. इसे देखते हुए अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक सुझावात्मक कार्यक्रम तैयार किया है.
ऑनलाइन परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं हैं स्कूल: प्राइवेट स्कूल आईसीएसई {ICSE} और आईएससी {ISC} की प्री बोर्ड परीक्षा को ऑनलाइन मोड़ में कराने के पक्ष में नहीं है. वे प्री बोर्ड परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से करना चाहते हैं. अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
इसे न तो स्टूडेंट्स ही और नहीं उनके अभिभावक ही गंभीरता से ले रहें हैं. कुछ स्कूलों का कहना है कि ऑनलाइन प्री-बोर्ड परीक्षा में केवल 2 से 3 फीसदी स्टूडेंट्स ही शामिल हो रहें हैं. जबकि कुछ स्कूलों ने अभिभावकों की सहमति से ऑफलाइन परीक्षा करवाई उसमें तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन नजर आया.
ICSE और ISC की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल-मई माह में करवाने की तैयारी : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की आईएससी (12वीं) व आईसीएसई (10वीं) की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल और मई में कराने की तैयारी है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के सचिव गेरी अरथून ने इस संबंध में एक नोटिस जारी की है. इस नोटिस के माध्यम से सचिव ने सभी राज्यों की सरकारों से चार जनवरी 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की क्लासेस पूर्ण संचालित करने की अनुमति मांगी है.
विदित है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते स्कूल मार्च 2020 से बंद है. सीआईएससीई की परीक्षाएं हर बार यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड से पहले फरवरी माह में आयोजित की जाती रहीं हैं. परन्तु इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले दो महीने बाद शुरू होंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI