ICSE, ISC Results 2020: एसएमएस से ऐसे चेक करें CISCE का 10वीं और 12वीं का परिणाम
CISCE आज दोपहर में तीन बजे ICSE यानी दसवीं और ISC यानी बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस से ऐसे पा सकते हैं रिजल्ट.
CISCE To Declare 10th & 12th Result Today: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस आज यानी 10 जुलाई को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. इसी के साथ सीआईएससीई बोर्ड के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज दोपहर तक खत्म हो जाएगा. यूं तो आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है पर अगर इस माध्यम से रिजल्ट देखने में कोई समस्या हो तो आप अन्य तरीकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे एसएमएस का प्रयोग. आइये जानते हैं आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट एसएमसए से देखने के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी होगी.
आईसीएसई का रिजल्ट पाने के लिए –
सीआईएससीई बोर्ड क्लास 12वीं यानी आईसीएसई का रिजल्ट पाने के लिए कैंडिडेट्स को इस फॉरमेट में मैसेज भेजना होगा. सबसे पहले फोन पर लिखे आईसीएसई इसके बाद अपना यूनिक आईडी टाइप करें जोकि एक सेवेन डिजिट नंबर होगा और भेज दें 09248082883 पर. उदाहरण के लिए अगर आपका यूनिक आईडी नंबर है 3456789 तो आप टाइप करें ICSE 3456789 और भेज दें 09248082883 पर. घोषित होने के बाद आपको आपका रिजल्ट इसी नंबर पर भेज दिया जाएगा.
आईएससी का रिजल्ट पाने के लिए -
आईएससी यानी दसवीं का रिजल्ट एसएमएस से पाने के लिए भी आपको ऊपर बतायी गयी पूरी प्रक्रिया ही अपनानी है केवल जहां आईसीएसई लिखा है वहां आपको आईएससी लिख देना है और इसी नंबर पर भेज देना है जिस पर 12वीं का रिजल्ट आएगा. उदाहरण के लिए अगर आपका यूनिक आईडी नंबर है 9876543 तो आपको अपने फोन पर टाइप करना है ISC 9876543 और भेज देना है 09248082883 पर. दसवीं का रिजल्ट भी आपको डिक्लेयर होने के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा.
एसएमएस पर रिजल्ट का फॉरमेट –
जब आप अपना यूनिक आईडी भेज देंगे तो आपके फोन पर रिजल्ट इस फॉरमेट में आएगा. इसे समझने के लिए हम एक उदाहरण ले सकते हैं जैसे आपका नाम है मनन गुप्ता तो रिजल्ट में लिखा होगा – MANAN GUPTA ENG – 98, HIN – 87, HCG – 95, MAT – 98, SCI – 90, CTA – 100, SUPW – A, PCA. यानी आपके अंकों का पूरा विवरण एसएमएस के माध्यम से आप तक पहुंचेगा.
KBC: रणबीर और कैटरीना से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI