एक्सप्लोरर
Advertisement
ICSE, ISC स्टूडेंट्स छोड़ सकते हैं पेंडिंग बोर्ड परीक्षाएं, इंटर्नल एसेसमेंट से मिलेंगे अंक
आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स चाहें तो पेंडिंग बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा न लेने का चुनाव कर सकते हैं.
ICSE Board Students Can Choose To Opt-Out From Pending Board Exams: आईसीएसई और आईएससी स्टूडेंट्स चाहें तो पेंडिंग बोर्ड परीक्षाएं न देने का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह नियम दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिये समान रूप से लागू होता है. दरअसल बॉम्बे कोर्ट में सुनवाई के दौरान बोर्ड ने यह विकल्प रखा है. अगर स्टूडेंट्स परीक्षा न देने का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें इंटर्नल ऐसेसमेंट या फिर प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर पास कर दिया जाएगा. वे क्या करना चाहते हैं ये स्टूडेंट का अपना निर्णय होगा. हालांकि जो स्टूडेंट्स परीक्षा न देने का चुनाव करते हैं, उन्हें 22 जून तक इस बाबत सूचना देनी होगी.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आईसीएसई और आईएससी बोर्ड एग्जाम्स मार्च में आयोजित होने थे लेकिन कोविड की वजह से परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी. उस समय स्थिति तब भी नियंत्रण में थी लेकिन अब लॉकडाउन हटने के बाद से कोविड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में पैरेंट्स अपने बच्चों को परीक्षा के लिये नहीं भेजना चाहते.
पिटीशन हुई थी दाखिल –
दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट में वहां के एक नागरिक ने पिटीशन दाखिल की है, जिसमें आईसीएसई के उस फैसले को चैलेंज किया गया है, जिसमें 02 जुलाई से पेंडिंग बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की बात कही गयी है. उन्होंने पिटीशन में महाराष्ट्र में परीक्षा न कराने की बात कही थी क्योंकि वहां सबसे ज्यादा कोविज केसेस हैं. महाराष्ट्र में 226 आईसीएसई बोर्ड स्कूल्स हैं, जिनमें से कुल 23,247 स्टूडेंट्स को प्रस्तावित परीक्षा में बैठना है. महाराष्ट्र सरकार का भी कहना था कि वर्तमान हालातों में परीक्षा कराना उचित नहीं.
इस बारे में बोर्ड ने अपना स्टैंड लेते हुये कहा है कि सभी आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को इस बाबत नोटिफाई किया जाएगा ताकि वे क्लास 10 और 12 के स्टूडेंट्स से उनकी च्वॉइस पूछें कि वे परीक्षा देना चाहते हैं या इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक पाना चाहते हैं. अपनी च्वॉइस बताने के लिए अंतिम तिथि 22 जून 2020 है.
ये भी पढ़ें
UPHESC: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर काउंसिलिंग कार्यक्रम आज या कल में हो सकता है जारी
IAS Success Story: पिता लगाते थे चाय का स्टॉल, बेटे ने बिना कोचिंग के कर दिया पहली ही बार में IAS परीक्षा में कमाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion