ICSE सेमेस्टर 2 की संशोधित डेट शीट जारी, यहां देखें बदलाव
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शुक्रवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) सेमेस्टर 2 परीक्षाओं के लिए संशोधित डेट शीट जारी की है.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) ने शुक्रवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) सेमेस्टर 2 परीक्षाओं के लिए संशोधित डेट शीट (Revised Date Sheet) जारी की है. छात्र-छात्राएं संशोधित डेट शीट CISCE की आधिकारिक साइट (Official Site) cisce.org पर देख सकते हैं.
इन पेपरों की तारीखों में किया गया बदलाव
संशोधित डेट शीट के मुताबिक (According to Revised Date Sheet ) आईसीएसई गणित और भूगोल का पेपर 2 मई व 4 मई को आयोजित किया जाएगा. गुरुवार को जारी डेट शीट के अनुसार गणित की परीक्षा 3 मई और भूगोल 5 मई को आयोजित की जानी थी. कक्षा 10 की गणित और भूगोल की परीक्षा जो पहले 3 और 5 मई को आयोजित होने वाली थी, अब 2 और 4 मई को आयोजित की जाएगी. कुछ अन्य आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा जिन्हें पुनर्निर्धारित किया गया है, उनमें भौतिकी,सेकंड लैंग्वेज, मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज, जीव विज्ञान, ग्रुप- III इलेक्टिव, ग्रुप- II इलेक्टिव. हालांकि, CISCE द्वारा ISC या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में कोई संशोधन नहीं किया गया है.
इस प्रकार करें डेट शीट डाउनलोड
- चरण 1: छात्र CISCE की आधिकारिक साइट (Official Site) cisce.org पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सेमेस्टर 2 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार पूरी डेट शीट (Date Sheet) देख सकते हैं.
- चरण 4: पीडीएफ फाइल को डाउनलोड (Download) करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी (Hard Copy) रखें.
रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, अगर आपने ली है इस विषय में डिग्री या डिप्लोमा तो जरूर करें आवेदन
सक्सेस फुल बिजनेस मैन और Shark Tank India के Judges के बारे में यहां जानें...
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI