ICSI CS Exam 2021:कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन परीक्षा 2021 का टाइमटेबल जारी, यहां चेक करें नोटिस
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन परीक्षा 2021 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट icsi.eduपर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने ICSI CS फाउंडेशन परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं. दिसंबर टर्म के लिए परीक्षा 3 और 4 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे ICSI की आधिकारिक साइट icsi.edu के माध्यम से आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.
दोनों दिनों की परीक्षाएं चार पालियों में होंगी
संस्थान ने दिसंबर 2021 सेशन से रिमोट प्रॉक्टोरिंग के माध्यम से किसी भी मोड में फाउंडेशन कार्यक्रम के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.दोनों दिनों की परीक्षा चार पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, तीसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक और चौथी पाली शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित की जाती है.
पहले दिन पेपर I और पेपर II आयोजित किए जाएंगे और दूसरे दिन पेपर 3 और पेपर 4 आयोजित किए जाएंगे.
ICSI CS फाउंडेंशन एग्जाम 2021 का एग्जाम शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक साइट icsi.edu पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा यहां ICSI फाउंडेशन परीक्षा 2021 की तारीखों का लिंक उपलब्ध होगा.
- उस पर क्लिक करें और टाइम टेबल स्क्रीन पर आ जाएगा.
- टाइम टेबल चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
UPSC EPFO 2020 Result: ईपीएफओ परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल
UPSESSB Result 2021: पीजीटी टेस्ट के 11 विषयों का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

