ICSI CS जून परीक्षा के लिए करें आवेदन, लेट फाइन के साथ 9 अप्रैल तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 26 फरवरी 2022 को जून सेशन के लिए सीएस परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दी है.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 26 फरवरी 2022 को जून सेशन के लिए सीएस परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दी है. सीएस फाउंडेशन, सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल के लिए अप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 25 मार्च 2022 तक बिना किसी विलंब शुल्क के सीएस परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद, लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म 9 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा.
यहां जारी होंगे एडमिट कार्ड
ICSI जून 2022 सेशन के लिए CS परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द से जल्द एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे. सीएस जून 2022 की परीक्षाएं 1 जून से 10 जून 2022 तक ऑफलाइन केंद्र आधारित मोड में आयोजित की जाएंगी.
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1. उम्मीदवार आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर क्लिक करें.
स्टेप 2. 'छात्र' टैब पर जाएं या यहां क्लिक करें.
स्टेप 3. अपनी सीएस उपयोगकर्ता आईडी के साथ लॉग इन करें.
स्टेप 4. 'परीक्षा फॉर्म 2022 भरें' पर क्लिक करें.
स्टेप 5. सीएस परीक्षा आवेदन पत्र 2022 भरें और भुगतान करें.
स्टेप 6. आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट लेकर रखें.
स्टेप 7. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
हाल ही में संस्थान ने सीएस दिसंबर परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया था. प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट जारी करने के बाद जून सेशन के लिए आवेदन फॉर्म भी जारी कर दिया गया है. जून सेशन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर क्लिक करें.
क्या आप भी करना चाहते हैं SSC CGL की तैयारी लेकिन नहीं जानते हैं तरीका, तो पढ़िए ये खबर
UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI