ICSI CS June 2020: आईसीएसआई सीएस परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, परीक्षाएं 6 जुलाई से शुरू
आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी की जून 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. संशोधित परीक्षा शेड्यूल यहां से चेक करें.
ICSI CS June 2020 Exam Update: इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आईसीएसआई) ने कंपनी सेक्रेटरी की जून 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब यह परीक्षा 06 जुलाई 2020 से पुनः आयोजित कराई जाएगी. यह परीक्षा पहले पहले 06 जून 2020 से आयोजित करायी जानी थी परन्तु कोविड-19 के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.
संशोधित नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आईसीएसआई, सीएस एग्जीक्यूटिव तथा प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा अब 06 जुलाई 2020 (समय 9:00 am से 12:00 noon तक) से पुनः शुरू करने जा रहा है. ऐसे छात्र जिनको सीएस जून -2020 की परीक्षा देना है वे छात्र आईसीएसआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आईसीएसआई द्वारा जारी की गयी संशोधित टाइम टेबल इस प्रकार है-
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए-
1.एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस)-
- 06-07-2020 को -कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (माड्यूल-|) (ओएमआरबेस्ड).
- 07-07-2020 को –इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉज़ (माड्यूल-||) (ओएमआरबेस्ड).
- 08-07-2020 को –टैक्स लॉज़ एंड प्रैक्टिस (माड्यूल-||) (ओएमआरबेस्ड).
- 10-07-2020 को –कंपनी एकाउंट्स एंड ऑडिटिंग प्रैक्टिस (माड्यूल-||).
- 11-07-2020 को –कंपनी लॉ (माड्यूल-|).
- 13-07-2020 को -कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज़ लॉज़ (माड्यूल-||).
- 14-07-2020 को -इकॉनोमिक एंड कमर्शियल लॉज़ (माड्यूल-|).
2.एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस)-
- 06-07-2020 को –जुरिस्प्रूडेंस, इंटरप्रीटेशन एंड जनरल लॉज़ (माड्यूल-|).
- 07-07-2020 को –सिक्योरिटीज लॉज़ एंड कैपिटल मार्केट्स (माड्यूल-||).
- 08-07-2020 को –कंपनी लॉ (माड्यूल-|).
- 10-07-2020 को –इकॉनोमिक, बिज़नस एंड कमर्शियल लॉज़ (माड्यूल-||).
- 11-07-2020 को –सेटिंग अप ऑफ़ बिज़नस एंटाईटीज एंड क्लोजर (माड्यूल-|).
- 13-07-2020 को -कॉर्पोरेट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (माड्यूल-||) (ओएमआर बेस्ड).
- 14-07-2020 को -टैक्स लॉज़ (माड्यूल-|) (ओएमआर बेस्ड).
- 15-07-2020 को -फाइनेंसियल एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (माड्यूल-||) (ओएमआर बेस्ड).
प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए-
- प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस)-
- 06-07-2020 को – एडवांस्ड कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस (माड्यूल-|).
- 07-07-2020 को –इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स ऑडिट (माड्यूल-||).
- 08-07-2020 को –एडवांस्ड टैक्स लॉज़ एंड प्रैक्टिस (माड्यूल-|||).
- 10-07-2020 को –सेक्रेटेरियल ऑडिट, कंप्लायंस मैनेजमेंट एंड ड्यू डिलिजेंस (माड्यूल-|).
- 11-07-2020 को –फाइनेंसियल, ट्रेज़री एंड फ़ॉरेक्स मैनेजमेंट (माड्यूल-||).
- 13-07-2020 को -ड्राफ्टिंग, अपीयरेंसेज एंड प्लीडिंग्स (माड्यूल-|||).
- 14-07-2020 को -कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, वैल्यूएशन एंड इन्सोलवेंसी (माड्यूल-|).
- 15-07-2020 को -एथिक्स, गवर्नेंस सस्टेनबिलिटी (माड्यूल-||).
- 16-07-2020 को –इलेक्टिव 1 आउट ऑफ़ बिलो 5 सब्जेक्ट्स (माड्यूल-|||) (ओपन बुक एग्जाम).
- प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस)
- 06-07-2020 को –गवर्नेंस, रिस्क मैनेजमेंट, कंप्लायंसेज एंड एथिक्स (माड्यूल-|).
- 07-07-2020 को – सेक्रेटेरियल ऑडिट, कंप्लायंस मैनेजमेंट एंड ड्यू डिलिजेंस (माड्यूल-||).
- 08-07-2020 को –कॉर्पोरेट फंडिंग एंड लिस्टिंग्स इन स्टॉक एक्स्चेंजेज (माड्यूल-|||).
- 10-07-2020 को –एडवांस्ड टैक्स लॉज़ (माड्यूल-|).
- 11-07-2020 को –कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, इन्सोल्वेंसी, लिकुईडेशन एंड वाइंडिंग –अप (माड्यूल-||).
- 13-07-2020 को -मल्टीडीसिप्लिनरी केस स्टडीज (माड्यूल-|||) (ओपन बुक एग्जाम)
- 14-07-2020 को -ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग्स एंड अपीयरेंसेज (माड्यूल-|).
- 15-07-2020 को -रेजोल्यूशन ऑफ़ कॉर्पोरेट डिस्प्यूट्स, नॉन कॉम्प्लाएंसेज एंड रेमेडीज (माड्यूल-||).
- 16-07-2020 को –इलेक्टिव 1 आउट ऑफ़ बिलो 8 सब्जेक्ट्स (माड्यूल-|||) (ओपन बुक एग्जाम).
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI