ICSI CS June: आईसीएसआई (ICSI) कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) के लिये परीक्षाओं का आयोजन(Organize) करने जा रही है . परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां (Exam Date) जारी कर दी गई हैं. एग्जीक्यूटिव (Executive) प्रोफेशनल (Professional) और फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course) के लिए परीक्षा (Exam) का पूरा विवरण (Details) जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार (Applicant) आईसीएसआई (ICSI) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) icsi.edu पर डेट शीट (Date Sheet) देख सकते हैं.
10 जून तक चलेंगी परीक्षाएं
आइसीएसआई (ICSI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) icsi.edu पर जारी की डेटशीट में बताया है कि समय सारणी (Date Sheet) के अनुसार, कार्यकारी और व्यावसायिक (Professional )परीक्षाएं 1 जून (June) से शुरू होंगी और 10 जून, 2022 को समाप्त होंगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पेपर I और पेपर III सुबह 9.30 से 11 बजे तक और पेपर- II और पेपर- IV शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जबकि कुछ पेपर ओएमआर(OMR) आधारित होंगे, और कुछ अन्य ओपन-बुक होंगे. फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course) के लिए परीक्षा 15 और 16 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी.
CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
इस प्रकार देखें डेटशीट
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) icsi.edu पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज (Homepage) पर, उस लिंक (Link) पर क्लिक (Click) करें जिसमें लिखा है, 'सीएस परीक्षा के लिए समय सारणी (Date Sheet) और कार्यक्रम, जून 2022'.
- चरण 3: अधिसूचना (Notification) के तहत, कार्यकारी, व्यावसायिक और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं.
- चरण 4: डेट शीट की जांच करें और भविष्य (Future) के संदर्भ (Context)के लिए एक प्रिंट आउट (Print Out) लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI