ICSI CS June 2024: एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आज से करें अप्लाई, इन तारीखों पर होगी परीक्षा
ICSI CS June 2024 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आज सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. अप्लाई करने की लास्ट डेट ये है.
ICSI CS June Professional & Executive 2024 Registration: आईसीएसआई सीएस की जून सेशन की परीक्षा के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आज से ऐसा कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आज यानी 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार से रजिस्ट्रेशन लिंक खोल देगी. एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों प्रोग्राम के लिए आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए भी इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
नोट करें काम की तारीखें
आईसीएसआई के इन दोनों प्रोग्राम के लिए आवेदन आज से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मार्च 2024 है. इस तारीख तक बिना लेट फीस के अप्लाई किया जा सकता है. कैसे अप्लाई करना है और परीक्षा तारीखें क्या हैं, आइये जानते हैं.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आईसीएसआई सीएस जून एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के एग्जाम 1 से 10 जून 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. इसमें साफ दिया है कि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) साथ ही प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) की परीक्षाएं 1 जून से 10 जून 2024 के बीच आयोजित होंगी, जिसके लिए इनरोलमेंट 26 फरवरी से किया जा सकेगा.
कितनी लगेगी फीस
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को हर मॉड्यूल की फीस अलग-अलग देनी होगी. हर मॉड्यूल के लिए फीस 1200 रुपये है. अगर देर से अप्लाई करते हैं तो लेट फीस लगेगी. 250 रुपये लेट फीस के साथ अंतिम तारीख के बाद मिली मोहलत तक के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
इन आसान स्टेप्स से भरें फॉर्म
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आईसीएसआई की वेबसाइट पर जाएं यानी icsi.edu पर.
- यहां अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड वगैरह डालें.
- इसके बाद जो मॉड्यूल सेलेक्ट करना चाहते हों, उसे चुनें.
- अब अगले चरण में ‘एग्जामिनेशन इनरोलमेंट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर पूछे गए सभी डिटेल भरें और ‘ऐड इनरोलमेंट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपने बेसिक डिटेल डालें, जैसे कंट्री वगैरह.
- अब एप्लीकेशन एक बार ठीक से देख लें और सबमिट कर दें.
- एप्लीकेशन फीस भी भर दें.
- इसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: पढ़िए IAS ऑफिसर अनुपमा की सफलता की कहानी, कैसे क्रैक किया UPSC एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI