ICSI CS Exam 2023: जून परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन तारीखों पर होगा एग्जाम
ICSI CS June Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस जून परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म.
ICSI CS June 2023 Registration: आईसीएसआई सीएस परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो सीएस जून एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – smash.icsi.edu. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां से छात्र इन कोर्स के बारे में विस्तार में जानकारी भी पा सकते हैं.
ये है लास्ट डेट
आईसीएसआई सीएस के इन दोनों कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 25 मार्च 2023 है. इस तारीख तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके बाद भी पंजीकरण प्रक्रिया कुछ दिन बंद नहीं होगी लेकिन उसके लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस देनी होगी. लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2023 है.
ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में सुधार 1 मई 2023 से कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें 250 रुपये शुल्क देना होगा. लेट फीस भी 250 रुपये ही है.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का आयोजन 01 जून से 10 जून 2023 के बीच होगा. परीक्षा सिंग्ल सेशन में ही आयोजित होगी जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक. आईसीएसआई ने 11, 12, 13 और 14 जून को रिजर्व करके रखा है अगर कोई इमरजेंसी पड़ती है तो.
कितना है शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो 1200 रुपये शुल्क एग्जीक्यूटिव (प्रति मॉड्यूल) और प्रोफेशनल (प्रति मॉड्यूल) के लिए देना होगा. सभी स्टेज के लिए विलंब शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. अन्य डिटेल जानने के लिए यहां दिया इंफॉर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं.
एग्जाम डेट्स क्या हैं
सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की तारीखें इस प्रकार हैं – 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 जून 2023. वहीं सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की तारीखें हैं - 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 जून 2023. टाइम टेबल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 5396 पद के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI