ICSI CS Result 2021 Date, Time: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI)  ने सीएस (CS) रिजल्ट 2021 की तारीख और समय जारी कर दिया है. संस्थान ने 13 अक्टूबर  2021 को CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन के परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है. जो उम्मीदवार जून परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी होने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


रिजल्ट डिक्लेरेशन का सही समय प्रत्येक कोर्सेज के लिए अलग-अलग होता है. प्रोफेशनल कोर्सेज का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा, जबकि एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन प्रोग्राम्स के परिणाम क्रमशः दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार अलग-अलग सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स के ब्रेकअप के साथ अपने परिणामों की जांच करने में सक्षम होंगे. इंस्टीट्यूट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू कोर्स) और फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन के फॉर्मल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स अपलोड करेगा.


ICSI CS परिणाम 2021 डेट, टाइम



  1. प्रोफेशनल कोर्स (ओल्ड और न्यू सिलेबस) – 13 अक्टूबर, सुबह 11 बजे

  2. एग्जीक्यूटिव कोर्स (ओल्ड और न्यू सिलेबस) - 13 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे

  3. फाउंडेशन कोर्स (13 अगस्त, 14 और 11 सितंबर, 12 को आयोजित) -  13 अक्टूबर, शाम 4 बजे


एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट-कम- मार्क्स डिटेल्स की फिजिकल कॉपी जारी नहीं होगी


एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम से संबंधित उम्मीदवार ध्यान दें कि इंस्टीट्यूट रिजल्ट-कम-मार्क्स डिटेल्स की कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं करेगा. हालांकि, प्रोफेशनल कोर्स के उम्मीदवारों की मार्कशीट उनके रजिस्टर्ड पते पर भेजी जाएगी. इस बीच, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर वे 30 दिनों के भीतर अपनी मार्कशीट प्राप्त नहीं करते हैं, तो वे exam@icsi.edu पर ICSI से संपर्क कर सकते हैं.


एग्जीक्यूटिव,प्रोफेशनल प्रोग्राम की बाद की परीक्षा 21 से 30 दिसंबर तक होगी


आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि ओल्ड और न्यू सिलेबस दोनों के अनुसार एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम दोनों के लिए बाद की परीक्षा 21 से 30 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा. ICSI पहले जारी किए गए स्पेसिफिक फॉर्मेट के अनुसार परीक्षा आयोजित करेगा.


नोट- आईसीएसआई (ICSI) सीएस (CS) परिणाम 2021 की तारीख और समय पर ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.


ये भी पढ़े


DU Admission 2021: सेकेंड कट-ऑफ के पहले दिन 29086 छात्रों ने किया आवेदन, 2593 को मिली मंजूरी


JKPSC Civil Service Exam 2021: JKPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


 





Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI