आईसीएसआइ यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉन्पनी सेक्रेट्रीज ने सूचना जारी करते हुए बताया कि वे अपने कंपनी सेक्रेटरी दिसंबर 2022 की परीक्षा (Exam) के परिणाम जल्द ही जारी करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आईसीएसआई परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी करेगा. आईसीएसआई के जारी किए गए रिजल्ट को अभ्यर्थी (Applicant) आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) icsi.edu.in के माध्यम से चेक कर सकते है.



कंपनी सचिव की परीक्षा के अभ्यर्थी गौर करें कि प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम एक ही साथ जारी हो रहे हैं. लेकिन ये अलग अलग समय पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर व अन्य क्रेसिडेंशियल की जरूरत पड़ेगी.


आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल 2021 का रिजल्ट शुक्रवार, फरवरी 25, 2022 को सुबह 11 बजे जारी किया जायेगा. आईसीएसआई सीएस कार्यकारी 2021 का रिजल्ट शुक्रवार, फरवरी 25, 2022 को दोपहर दो बजे तक जारी किया जायेगा.आईसीएसआई ने इसी के साथ आगे के आवेदन की भी तारीखे जारी की हैं. आईसीएसआई ने आगे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जानकारी देते हुए बताया कि आईसीएसआई सीएस 2022 सत्र के लिए आवेदन वे 26 फरवरी 2022 से शुरू करेगा. जिसका मतलब यह है की आईसीएसआई, सीएस प्रोफेशनल और एक्सिक्यूटिव परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के अगले दिन ही 2022 सत्र के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


ICSI दिसंबर 2021 परिणाम ऐसे करें चेक



  • आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • होमपेज पर, “सीएस रिजल्ट दिसंबर 2021” लिंक पर क्लिक करें.

  • क्रेसिडेंशियल ​डालें.

  • सीएस दिसंबर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.


यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, ​अभ्यर्थियों को भूल से भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां


बीएसएनल में निकली है इस पद पर वैकेंसी, एक लाख मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI