CSEET January 2023 : जनवरी को होगा कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
CSEET January 2023 : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से होने वाली CSEET 2023 परीक्षा 07 जनवरी, 2023 को रिमोट प्रॉक्टेड मोड में आयोजित कराई जाएगी.
CSEET January 2023 : कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट की (Company Secretary Executive Entrance Test, CSEET) तारीख घोषित हो चुकी है. CSEET जनवरी 2023 के लिए पंजीकरण विंडो फिलहाल खुली हुई है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है.वे आधिकारिक वेबसाइट Smash.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथी 15 दिसंबर, 2022 है. छात्र इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से होने वाली CSEET 2023 परीक्षा 07 जनवरी, 2023 को रिमोट प्रॉक्टेड मोड में आयोजित कराई जाएगी. वहीं CSEET जनवरी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिलहाल खुली हुई है. वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
जानें योग्यता
सीएसईईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12 वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
नवंबर में होगी परीक्षा
ICSI यानी कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने CSEET नवंबर 2022 परीक्षा के लिए 15 अक्टूबर, 2022 को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी है. यह परीक्षा 12 नवंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mash.icsi.edu पर क्लिक करें.
- CSEET रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें.
- अब निर्देश पढ़ें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलें.
- अपना आधार नंबर, पर्सनल डिटेल्स, संपर्क जानकारी, सीएसईईटी परीक्षा केंद्र आदि डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- आवेदन पत्र जमा करें और फीस जमा करें.
- भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI