ICSI Introduces Its First Digital Education Course: आईसीएसआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया ने अपना पहला डिजिटल एजुकेशन कोर्स लांच कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स में इनरोल करा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह कोर्स वैल्युएशन ऑफ सेक्रेटरीज़ ऑर फाइनेंशियल एसेट्स विषय पर है.
इस कोर्स की अवधि की अगर बात की जाये तो 50 घंटे है. यानी 50 घंटे में यह कोर्स खत्म हो जायेगा. यह अपने आप में एक बिल्कुल ही नयी पहल है और कैंडिडेट्स के लिये कोविड – 19 की वजह से हुये लॉकडाउन का सदुपयोग करने का भी यह बेहतरीन तरीका है. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि यह कोर्स आईसीएसआई आरवीओ के द्वारा लांच किया गया है. आरवीओ अर्थात, रजिस्टर्ड वैलुअर्स ऑर्गेनाइजेशन.
इस तारीख से होगा प्रारंभ –
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया - रजिस्टर्ड वैलुअर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन कोर्स वैल्युएशन ऑफ सेक्रेटरीज़ ऑर फाइनेंशियल एसेट्स पहले चरण में 18 अप्रैल 2020से शुरू होगा और 20 अप्रैल 2020 तक चलेगा.
वहीं इस कोर्स के संचालित होने की दूसरी तारीख है 23 से 26 अप्रैल 2020. अगर आप भी इस कोर्स के लिये अप्लाई करना चाहते हैं तो आईसीएसआई – आरवीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनरोल करा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.icsirvo.in.
यही नहीं लॉकडाउन के दौरान कैंडिडेट्स को बिजी रखने और उनसे कुछ प्रोडक्टिव कराने के लिये यह संस्था और भी बहुत सी योजनाएं बना रही है. जैसे रिसर्च पेपर अथवा केस स्टडीज़ के डेवलेपमेंट के लिये कैंडिडेट्स को न्यौता देना, वैल्युएशन रिलेटेड टॉपिक्स पर एमसीक्यूज़ बनाना आदि. यही नहीं टॉप पांच मैन्युस्क्रिप्ट्स को कैश प्राइज़ भी दिया जायेगा. इस क्षेत्र में संबंधित कैंडिडेट्स, नये अनुभवों का लाभ उठाने के लिये आईसीएसआई – आरवीओ की आधिकारिक वेबसाइट के निरंतर संर्पक में रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI