नई दिल्लीः ICSI To Introduce New Exam On The Place Of CA Foundation Course: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन कोर्स को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके स्थान पर अब एक नया कॉमन एग्जाम इंट्रोड्यूस होगा, जिसके माध्यम से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स में एडमीशन दिया जायेगा. सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिये यह एक ही टेस्ट होगा, जिसके लिये उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना है. आईसीएसआई, सीएस एग्जीक्यूटिव इंट्रेंस टेस्ट (CSEET) लाएगी, जिसे पास करना अनिवार्य होगा.


कैसा होगा सीएसईईटी टेस्ट –


इस परीक्षा में कुल चार पेपर होंगे. पेपर वन होगा बिजनेस कम्यूनिकेशन का, पेपर टू लीगल एप्टीट्यूड औऱ लॉजिकल रीज़निंग का, पेपर थ्री होगा इकोनॉमिक और बिजनेस एनवार्यमेंट का और चौथा पेपर होगा करेंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन और कम्यूमिकेशन स्किल्स का. उम्मीदवारों को ये कंप्यूटर बेस्ड पेपर देने होंगे. इस पेपर को क्लियर करने के लिये कुल 50 प्रतिशत अंक और हर विषय में अलग-अलग कुल 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं. स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट्स को इस परीक्षा से छूट दी गई है और वे एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में सीधे रजिस्ट्रेशन के लिए जा सकते हैं. हालांकि, उन्हें कंपनी सेक्रेटरीशिप के दो लेवल पार करने होंगे, जो हैं एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल. वहीं क्लास 12 के बाद आवेदन करने वालों को फाउंडेशन प्रोगाम पास करना होगा, तभी वे एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिये पात्र होंगे.


परीक्षा प्रारूप –


सीएसईईईटी परीक्षा में प्रश्नों का प्रारूप कुछ ऐसा होगा. एमसीक्यू, ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप और वर्णनात्मक प्रश्न. इस परीक्षा को हल करने के लिये 135 मिनट का समय दिया जायेगा. जिसमें से भी एमसीक्यू टेस्ट के लिए 120 मिनट और वीवा वॉइस के लिए 15 मिनट.


जुड़ गया है नया क्लॉ –


संस्थान ने परीक्षा में बदलाव के साथ ही एक नया क्लॉ जोड़ा है. इसे कांटीन्यूएशन ऑफ रजिस्ट्रेशन के नाम से जानते हैं. जिसके अनुसार प्रोफेशनल प्रोग्राम स्टेज पार कर लेने के बाद भी उम्मीदवार को ट्रेनिंग खत्म होने तक और संस्थान का सदस्य घोषित हो जाने तक अपने रजिस्ट्रेशन को समय-समय रिन्यू कराना होगा. इसके लिये प्रतिवर्ष 1000 रुपये शुल्क देना होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI