CSEET 2020 परीक्षा हुई स्थगित, यहां जानें नया शेड्यूल
The Institute Of Company Secretaries Of India (ICSI) ने CS Executive Entrance Test 2020 की आयोजन तिथि आगे बढ़ा दी है.
ICSI Postpones CSEET 2020 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस एग्जिक्यूटिव इंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) 2020 को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा की आयोजन की तिथि बदलकर 29 अगस्त 2020 कर दी गयी है. पुराने शेड्यूल के हिसाब से यह परीक्षा 17 जुलाई 2020 को आयोजित होनी थी, जिसे अब बदल दिया गया है. यही नहीं परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. नये शेड्यूल के अनुसार कैंडिडेट 27 जुलाई 2020 तक इस परीक्षा के लिये अप्लाई कर सकते हैं. वे कैंडिडेट जो आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी कारण से अभी तक अप्लाई न कर पाये हों, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये आईसीएसआई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – www.icsi.edu.
महत्वपूर्ण तारीखें –
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 के आयोजन की पुरानी तिथि – 17 जुलाई 2020
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 के आयोजन की बदली हुयी नयी तिथि – 29 अगस्त 2020
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम नयी तिथि - 27 जुलाई 2020
परीक्षा प्रारूप –
अगर परीक्षा प्रारूप के विषय में बात करें तो सीएसईईटी परीक्षा 2020 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जिसमें कुल चार पेपर होंगे. पेपर वन होगा बिजनेस कम्यूनिकेशन का, पेपर टू होगा लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीज़निंग का, तीसरा पेपर होगा इकोनॉमिक और बिजनेस इनवायर्मेंट का और चौथा एवं आखिरी पेपर होगा करेंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन और कम्यूनिकेशन स्किल्स का. परीक्षा को पास करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट कम से कम 40 प्रतिशत अंक हर पेपर में लायें साथ ही उनका कुल पास प्रतिशत भी 50 से कम नहीं होना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है जब सीएसईईटी परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया द्वारा कंडक्ट करायी जा रही है. फरवरी में आईसीएसआई ने एक नोटिस निकाला था, जिसमें कहा गया था कि इस साल के सीएस फाउंडेशन कोर्स को सीएसईईटी परीक्षा द्वारा रिप्लेस किया जा रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI