इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2021 के एडमिट कार्ड इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिए हैं. CSEET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, 10 जुलाई को परीक्षा देने वाले आवेदकों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी CSEET परीक्षा 2021
कोरोना संकट की वजह से इस बार CSEET परीक्षा 2021 का आयोजन रिमोट से संचालित ऑनलाइन परीक्षा के रूप में किया जाएगा. उम्मीदवार घर से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से ICSI CSEET मई 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे. उम्मीदवारों के पास रिमोट से संचालित परीक्षा के दौरान वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ होना चाहिए.परीक्षा के दौरान किसी अन्य डॉक्यूमेंट्स को रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ICSI CSEET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
सीएसईईटी रजिस्ट्रेशन नंबर या CSEET यूनिक आईडी, और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
डेजिग्नेटेड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
CSEET एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
CSEET 2021 परीक्षा 200 अंकों की होगी
CSEET 2021 परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. CSEET प्रश्न पत्र में बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट और करंट अफेयर्स सहित चार पेपर शामिल होंगे.
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है
उम्मीदवारों को प्रत्येक भाग में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे यानी पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 में अलग-अलग 40 प्रतिशत मिनिमम मार्क्स होने चाहिए और सभी भागों के कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को क्वालिफाइ माना जाएगा. गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI