CSEET 2020 Admit Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2020 का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना इसके वे परीक्षा नहीं दे सकते इसलिए एग्जामिनेशन हॉल में इसे साथ में जरूर ले जाएं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अंतिम तिथि के पहले एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दिए थे वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल करके सीएसईईटी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है icsi.edu. अगर नोटिस की बात करें तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिया है कि एलिजिबल कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड 19 अगस्त 2020 को सुबह दस बजे से डाउनलोड कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की सीएसईईटी परीक्षा 2020 आयोजित होगी 29 अगस्त को. कोरोना की वजह से इस साल यह परीक्षा टेस्ट सेंटर्स में न होकर रिमोट प्रॉक्टोर्ड मोड में होगी, जिसमें कैंडिडेट अपने घरों से ही परीक्षा दे सकते हैं. पहले सीएसईईटी एग्जाम 17 जुलाई 2020 को आयोजित होना था लेकिन फिर कोरोना के फैलने के कारण इसे आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


सीएसईईटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जोकि आपकी यूनिक आईडी है और डेट ऑफ बर्थ डालें. इसके बाद लॉगइन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.


इस साल कोरोना के कारण कैंडिडेट्स को परीक्षा देने के लिए बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं जैसे वे अपने घर या कोई और सहूलियत की जगह से ही परीक्षा दे सकते हैं. यही नहीं आईसीएसआई ने इस बार सीएसईईटी परीक्षा से वीवा-वॉयस का हिस्सा भी हटा दिया है. परीक्षा शुरू होने के पहले कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर लॉगइन क्रेडेंशियल्स भेजे जाएंगे. हालांकि यह भी ध्यान रहे कि परीक्षा देने के लिए स्मार्टफोन या टेबलेट का इस्तेमाल अलाऊ नहीं है.


IAS Success Story: लिमिटेड रिसोर्स और रिपिटेड रिवीजन से शिखा बनीं UPSC टॉपर, जानते हैं उनकी स्ट्रेटजी

IAS Success Story: निबंध के पेपर में कैसे पाएं श्रेष्ठ अंक? जानते हैं UPSC टॉपर चाहत से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI