ICSI To Conduct Online Classes for CSEET 2020: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया ने सीएसईईटी 2020 के लिये ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला लिया है. ये ऑनलाइन क्लासेस 20 दिन की होंगी और एक्सपर्ट फैकल्टी मेम्बर्स द्वारा ली जायेंगी. तो अगर आप भी इन क्लासेस के लिये इनरोल कराना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि पहले दौर में कक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं. कैंडिडेट्स इन कक्षाओं के लिये 05 मई 2020 तक रजिस्टर करा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह कक्षाएं पेड हैं और इनमें इनरोल कराने के लिये आपको फीस भरनी होगी. यह रजिस्ट्रेशन फीस है.
कब होंगी कक्षाएं –
सीएसईईटी क्लासेस रोज चार घंटे के लिये होंगी. इनके लिये दो टाइम स्लॉट तय किये गये हैं. पहला स्लॉट है सुबह सात से नौ और दूसरा स्लॉट शुरू होगा 9.30 से 11.30. साढ़े गयारह पर क्लासेस खत्म हो जायेंगी. बीच में स्टूडेंट्स को आधे घंटे का ब्रेक दिया जायेगा. अगर टोटल ड्यूरेशन की बात करें तो बीस दिन में कुल 80 घंटे के लिये यह कक्षाएं कंडक्ट करायी जायेंगी. इस समय सीमा में सीएसईईटी परीक्षा के इंट्रेंस एग्जाम में आने वाला पूरा सिलेबस धीरे-धीरे और क्रमवार तरीके से कवर किया जायेगा. अगर अलग-अलग बात करें तो इन 80 घंटों में से 25 घंटे लीगल एप्टीट्यूड को दिये जायेंगे, 20 घंटे बिजनेस कम्यूनिकेशन को और 20 घंटे इकोनॉमिक्स और बिजनेस एनवायरमेंट को और बचे 15 घंटे करेंट अफेयर्स के लिये निकाले जायेंगे. इस प्रकार समुचित तरीके से पूरे सिलेबस को कवर किया जायेगा. अगर स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वे सीएसईईटी इंट्रेंस एग्जाम को इन क्लासेस की मदद से पास कर लेंगे.
अन्य जानकारियां –
आईसीएसआई सीएसईईटी 2020 ऑनलाइन क्लासेस में इनरोल कराने की फीस है 1000 रुपये. यहां यह भी बताना जूरूरी हो जाता है कि सीएसईईटी एक नया एंट्री लेवल एग्जाम है सीएस कोर्स के लिये. मौजूदा शिड्यूल के हिसाब से यह परीक्षा 28 मई 2020 को आयोजित होनी है. तो आप भी अगर यह परीक्षा देना चाहते हैं तो देर न करें और जल्दी से इस प्रोग्राम में इनरोल करा लें. ज्यादा जानकारी के लिये आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है www.icsi.edu.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI