IDBI Assistant Manager Admit Card 2022: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा (Assistant Manager Recruitment Exam) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा.
भर्ती अभियान द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के कुल 1044 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 3 जून 2022 से शुरू हुई थी. जो कि 17 जून 2022 तक चली थी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई थी.
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक द्वारा इस परीक्षा में लॉजिकल रीजनिंग के 60 नंबरों के 60 प्रश्न, डेटा विश्लेषण और व्याख्या के 40 नंबरों के 40 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के 40 नंबरों के 40 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा मात्रात्मक योग्यता और सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल किए जाएंगे. /कंप्यूटर/आईटी के 60 नंबरों के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा को हल करने के लिए दो घंटे का होगा. वहीं, हर गलत सवाल के लिए 0.25 नंबरों की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Call Letter for Online Examination Download के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
BPSSC Result 2022: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI