IDBI Bank Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक ने कई पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन अनुभव, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया जाएगा.


इन पदों पर होगी भर्ती


नोटिफिकेशन के मुताबिक चीफ डाटा ऑफिसर के 1 पद, हेड प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड आईटी कंप्लायंस के 1 पद, डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के 1 पद, चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के 1 पद और हेड डिजिटल बैंकिंग के 1 पद पर इस भर्ती के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को मुंबई लोकेशन पर नियुक्त किया जाएगा. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में फुल टाइम मास्टर या बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में 18 से 20 साल का अनुभव होना अनिवार्य है. उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.  


ऐसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जरूरी दस्तावेजों के साथ recruitment@idbi.co.in पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों के बारे में पता चल जाएगा. इसके अलावा आप आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर भी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें


कोरोना के कहर के कारण देश के सात राज्यों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा की कैंसिल, देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI