IDBI Bank ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड किया रिलीज़
आईडीबीआई बैंक ने एसओ पदों के लिये होने वाली प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, यहां पढ़ें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
IDBI Bank SO Exam 2020 Admit Card Released: इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिये होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया है. जो उम्मीदवार आईडीबीआई एसओ परीक्षा देने जा रहे हों, वे वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.idbibank.in.आईडीबीआई एसओ परीक्षा एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर 18 फरवरी 2020 तक एक्टिव रहेगा. मांगी गयी सभी जरूरी जानकारियां जैसे रोल नंबर, पिन नंबर, जन्मतिथि आदि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया का वर्णन हम आगे करेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स –
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद अगले स्टेप में होमपेज पर दिखायी दे रहे आईडीबीआई एसओ पर्सनल इंटरव्यू कॉल लेटर 2020 पर क्लिक करें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या डीओबी, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आईडीबीआई पर्सनल इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- उम्मीदवार आईडीबीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
अन्य जानकारियां –
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर इंटरव्यू शिड्यूल चेक कर सकते हैं. यहां यह बताना भी बहुत आवश्यक है कि साक्षात्कार के दिन उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ और जरूरी डाक्यूमेंट्स भी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ ले जाने हैं. इस विषय में विस्तार से जानकारी के लिये बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI