IDBI Bank SO Recruitment 2020: इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के 134 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. यहां आपको विस्तार से सभी जानकारियां मिल जाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24  दिसंबर 2020 यानी कल से आरंभ होगी और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 07 जनवरी 2021. यह भी ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं, जिसके लिए आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – idbibank.in .


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख – 24 दिसंबर 2020


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख – 07 जनवरी 2021


ऑनलाइन फी पेमेंट करने की अंतिम तारीख – 07 जनवरी 2021


वैकेंसी विवरण –


आईडीबीआई बैंक में निकली इन वैकेंसीज का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कुल 134 वैकेंसीज में से मैनेजर की 62 वैकेंसीज (ग्रेड बी), एजीएम की 52 वैकेंसीज (ग्रेड सी), डीजीएम की 11 वैकेंसीज (ग्रेड डी) और असिस्टेंट मैनेजर की 09 वैकेंसीज (ग्रेड ए) शामिल हैं.


न्यूनतम योग्यता –


आईडीबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता पदों के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के बारे में विस्तार से जानकारी करने के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर दिए नोटिस को ठीक से देख लें.


अन्य जरूरी जानकारियां –




  • कोई भी कैंडिडेट केवल एक वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है.

  • आपका रजिस्ट्रेशन तभी पूरा माना जाएगा जब आप फीस जमा कर देते हैं.

  • आवेदन करने के पहले एलिजबिलिटी क्राइटेरिया भली प्रकार देख लें तभी फॉर्म भरें.

  • कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल बैंक की वेबसाइट idbibank.in पर भरोसा करें.

  • यह भी ध्यान रहे कि इन पदों के अंतर्गत पोस्टिंग देशभर में कहीं भी हो सकती है.


 

IAS Success Story: असफलताओं से हार कभी छोड़ दी थी UPSC की राह, फिर कैसे प्रेरित हुए अनिरुद्ध और बनें टॉपर?

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI