Ideas of India 2023: इस बॉडी प्रॉब्लम की वजह से सेना में नहीं जा पाए खान सर, परीक्षा में 50 फीसदी भी नहीं ला पाते थे
Ideas of India: खान सर ने बताया कि आज भी उनका शौक फौज का है, अगर उन्हें आज भी मौका मिले तो वह फौज में चले जाएं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी मीडियम से हिंदी मीडियम में आने का फैसला शानदार रहा.
Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें आज अपने पढ़ाने के निराले अंदाज के लिए जाने-जाने वाले खान सर पहुंचें. यहां उन्होंने कहा कि पढ़ाई को इतना दिलचस्प बना दें कि लोग उससे हटना ही नहीं चाहें. खान सर ने बताया कि वह फौज में जाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने यूपीएससी की ओर से आयोजित कराई जाने वाली एनडीए परीक्षा दी थी. लेकिन हाथ टेढ़ा होने की वजह से वह रिजेक्ट हो गए.
खान सर ने कहा कि उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला ये था कि वह इंग्लिश छोड़कर हिंदी मीडियम में आ गए. खान सर ने कहा कि कम पैसे में भी अच्छी शिक्षा दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि वे लड़कों से यह कहते हैं कि अगर आपको इंडिया के बेस्ट टीचर को ढूंढना है तो इसके लिए दो तरीके हैं. पहला आप इंटरनेट पर सर्च कर लें कि यूपीएससी के लिए बेस्ट टीचर कौन है या फिर खान ग्लोबल स्टडीज पर आकर चेक करलें कि कौन पढ़ा रहा है. दोनों में रिजल्ट सेम ही आने वाला है.
फाड़कर फेंक दी थी मार्कशीट
उन्होंने बताया कि वह 40 विद्यार्थियों वाली क्लास में 37वें नंबर पर आए थे. उनके शिक्षक परेशान रहते थे कि ये मेरे लिए धब्बा बन जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने टीचरों से कहा कि चांद फेमस है अपने धब्बे के लिए. खान से बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा में उन्होंने एक लड़के की मदद की थी उसके 70 फीसदी से ज्यादा नंबर आए और उनके 48 प्रतिशत नंबर आए. जिसके बाद उन्होंने मार्कशीट फाड़ के फेंक दी. कांसेप्ट को आसान बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है.
AI का हो सकता है दुरुपयोग
बीते दिनों खान सर के पास एक कम्पनी में बच्चों को पढ़ाने के लिए करोड़ो रुपये देने की बात कही थी, जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया. खान सर ने कहा कि उन्हें रुपये नहीं चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पैसे से स्टूडेंट का प्यार कभी नहीं खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्किल अलग-अलग हैं, हम लोग एजुकेशन पर भाग रहे हैं. किसी को भी सफल होने के लिए एजुकेशन, स्किल और एक्सपीरियंस चाहिए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग हो सकता है. इससे बचने के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- Ideas of India: जीवन में कुछ करना है तो धोखा खाएं...बच्चों को ओझा सर ने क्यों दी ये सलाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI