IERT entrance exam Result 2020: अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (IERT) में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेस एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के नए सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है. आईईआरटी एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में घोषित किये जायेंगें. रिजल्ट जारी होने के बाद अक्टूबर  के दूसरे सप्ताह से डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांचों में काउंसिलिंग होने की संभावना है. आईईआरटी प्रवेश परीक्षा के जरिए इस बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों के सापेक्ष 975 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा.


ज्ञात है कि आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेस में दाखिले के लिए 15 सितंबर को प्रवेश परीक्षा हुई थी. करीब 62 हजार स्टूडेंट्स ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी थी. वहीँ मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आईईआरटी प्रवेश परीक्षा 17 सितंबर 2020 को हुई थी.



AU Entrance Exam 2020: बीएससी और बीकॉम में दाखिले के लिए इलाहबाद विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम शनिवार को

आपको बतादें कि आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है. जिसमें सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग और इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग ब्रांचों में 75-75 सीटें हैं.


इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी इलहाबाद {आईईआरटी} के निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने बताया कि प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी गई है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसके बाद अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी.


आईईआरटी प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट: ऐसे चेक कर सकेंगें  




  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट org को लॉग इन करें.

  • उसके बाद Result लिंक को सर्च कर क्लिक करें.

  • अपने रोल नंबर और जन्म तिथि भरें.

  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI