IERT प्रवेश परीक्षा सहित अन्य तिथियों में हुआ बदलाव, 28 और 30 जुलाई को होंगे एग्जाम
आईईआरटी में नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई और 30 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया.
IERT Entrance Exam 2020: अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज (IERT) ने संस्थान में नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी है. आईईआरटी प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई और 30 जुलाई 2020 को आयोजित करने का फैसला लिया गया है. यह फैसला आईईआरटी में एडमिशन को लेकर संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया.
इस फैसले के मुताबिक़ प्रवेश परीक्षा 28 और 30 जुलाई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी. 28 जुलाई 2020 को डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे के मध्य प्रयागराज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. वहीं, मैनेजमेंट और पीडीसीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को सुबह 9 से 12 बजे के मध्य होगी.
बता दें कि संस्थान के अनुसार, आवेदनों की संख्या काफी कम होने कारण आवेदन करने की अंतिम तिथि को 12 जून से बढ़ाकर 4 जुलाई कर दिया गया है. इन आवेदनों में संशोधन की प्रक्रिया 6 जुलाई से प्रारंभ होगी तथा संशोधन 8 जुलाई तक किया जा सकता है. आईईआरटी में नए शैक्षिक सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 फरवरी से शुरू है. आवेदनों की संख्या कम आने के कारण अंतिम तिथि 12 मई से बढ़ाकर 12 जून कर दी गई है. परन्तु इसके बाद भी अब तक गत वर्ष की तुलना में कम आवेदन आये जिसके चलते एक बार फिर अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 जुलाई कर दी गई है. परीक्षा सचिव डॉ. के.वी सिंह ने बताया कि अभी तक केवल 9 हजार फॉर्म भरे गये हैं जबकि गत वर्ष 12 हजार आवेदकों ने फॉर्म भरा था.
विदित हो कि आईईआरटी के नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में सभी पाठ्यक्रमों में कुल 1230 सीटों के सापेक्ष एडमिशन लिए जाएंगे. संस्थान में तीन वर्षीय और दो वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं. तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में कुल 13 ब्रांच हैं जिसमें दाखिले लिए जाएंगे.
IPS Success Story: ASI से IPS तक का सफर, ऐसे बदले कुलदीप ने अपनी किस्मत के अक्षर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI